भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम और जनहितैषी निर्णय लिए हैं, जो हमें मतदाता तक पहुंचाना है। चुनावी बेला में सहकारिता प्रकोष्ठ हर किसान तक पहुंचे और उन्हें भाजपा सरकार में किए गए काम को बताएं।
यह बात बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भोपाल में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में कही। बैठक में विधानसभा चुनाव में सहकारिता प्रकोष्ठ की भूमिका को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की।
ये भी पढ़ें : – योगी आदित्यनाथ का विरोधी दलों पर कटाक्ष, जानें क्या बोल गये सीएम
कांग्रेस सरकार ने सहकारिता को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा
बैठक में राठौर ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने के कृत्य किए। यह बात हमें जनता तक ले जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को बताने का कार्य करेंगे।
जिला स्तर पर आयोजित होगी बैठकें
प्रकोष्ठ के संयोजक मदनलाल राठौर ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से प्रकोष्ठ विशेष अभियान के माध्यम से केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को लेकर मतदाता तक पहुंचेगा। साथ ही जिला स्तर प्रकोष्ठ की बैठकें आयोजित होगी। बैठक में किशन सिंह भटोल, सत्येन्द्र भूषण, मदनलाल राठौर, अशोक सिंघई, राजेन्द्र गुरू, शिवनारायण पाटीदार, कैलाश पाटीदार, भरत सिंह राजपूज, उमाकांत दीक्षित, मस्तान सिंह राजपूत, अजय सिंह बघेल, जीवन मैथिल, विजय तिवारी, अनंत मिश्रा, विनोद गुर्जर, संजय श्रीवाल, अजय बघेल सहित अनेक वरिष्ठ सहकारी नेताओं की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन प्रदेश सह संयोजक उमाकांत दीक्षित एवं आभार प्रदेश सह संयोजक भारत सिंह राजपूत ने माना।