Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Jim Corbett Tiger Reserve) में सैर की। इस दौरान उन्हें टाइगर के दीदार भी हुए। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद पर्यटकों के साथ बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीती देर रात्रि रामनगर पहुंचे। शुक्रवार सुबह कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सैर करने पहुंचे। इस दौरान गेट पर खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया और पार्क के अंदर जाते हुए ही हिरन का पीछा करते टाइगर का दृश्य देख रोमांचित हुए। वहां खड़े पर्यटक भी अपने बीच सफारी वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने मुख्यमंत्री धामी को देख हैरान हो गए। बिना किसी सुरक्षा तंत्र के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यहां भी पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन के बारे में चर्चा की।
ये भी पढ़ें : –CM योगी ने 219 प्रधानाचार्यों को सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियों को भोजन भी खिलाया।
मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी ली। खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता व्यक्त करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा।
सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन के दिगांत नायक , मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर भी समीक्षा की।