Jagdalpur: जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम नियुक्त चुनाव अधिकारी ने घोषित कर दिए हैं, 11 अक्टूबर से जारी प्रक्रिया 28 अक्टूबर को मतदान-मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा के साथ पूरी होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के 02 पद, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल, सांस्कृतिक-क्रीड़ा सचिव सहित कार्यकारिणी के 06 पदों के लिए चुनाव होंगे।
चुनाव अधिकारी खान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया अध्यक्ष पद के लिए कम-से-कम 20 वर्ष की संघ की सदस्यता निर्धारित की गई है, उपाध्यक्ष सीनियर के लिए 15 वर्ष, उपाध्यक्ष जूनियर के लिए 10 वर्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल के लिए 05-05 वर्ष और सांस्कृतिक-क्रीड़ा सचिव के इन पदों के लिए की सदस्यता जरुरी होगी। अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए शुल्क 7000, उपाध्यक्ष को 5500, सचिव को 6000, सहसचिव, कार्यकारिणी सहित सांस्कृतिक-क्रीड़ा सचिव को 3500- 3500 रुपये नामांकन आवेदन के साथ जमा करने होंगे। चुनावी प्रक्रिया से जुड़े किसी भी तरह के विवाद निपटाने 03 वकीलों की अपील समिति में अधिवक्ता आनंदमोहन मिश्रा, घनश्याम साहू और रामेश्वर मिश्रा को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सैर, वन सुरक्षा कर्मियों का बढ़ाया हौसला
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अशफाक अहमद खान को बनाया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक 17 अक्टूबर तक मासिक शुल्क चुकाकर सदस्य मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे, 18 अक्टूबर को तैयार मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, 19-20 अक्टूबर को नामांकन पत्र का वितरण होगा, 20अक्टूबर को ही नामांकन आवेदन जमा करवाए जा सकेंगे, इसी दिन नामांकन आवेदनों की जांच होगी, 25 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद इसी दिन उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 26 अक्टूबर गुरुवार डाकमत वितरण और जमा करने की प्रक्रिया होगी। इसी दिन उम्मीदवारों को मतदाताओं के सामने अपनी बात रखने देने के लिए मंच उपलब्ध करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से ग्रंथालय भवन में होगा। 27 अक्टूबर की शाम 04 बजे के तक ही उम्मीदवार प्रचार कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 04 बजे के बीच मतदान होगा और इसके बाद मतगणना पूरी होने के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।