Noida: एमिटी बिजनेस स्कूल (Amity Business School) के छठे वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन “इन्फिनिटी 2023” में वर्चुअली शामिल होकर देश की युवा पीढ़ी को संबोधित करने का अवसर मिला। हमारे देश के जनजातीय क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल ने समावेशी विकास लाने और उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटल बुनियादी ढांचे की रणनीतिक तैनाती और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के माध्यम से हमने आदिवासी आबादी के जीवन पर एक महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव देखा है।मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सभी योजनाओं का End to End डिजिटलीकरण किया गया है। Performance डैश बोर्ड के माध्यम से सभी परियोजनाओं की समीक्षा एवं उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –बूढ़ा पहाड़ से नौ सिलेंडर बम बरामद
टी आर आई पोर्टल के माध्यम से हम 1700 से ज्यादा परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। हमारे पोर्टल के माध्यम से 17 प्रमुख मापदंडों पर हम 1,17,000 जनजातीय गांवों में बुनियादी ढांचे का आकलन कर उनके विकास को गति प्रदान कर रहे हैं।मैं एमिटी और देश के सभी शिक्षण संस्थानों से यह अपील करूँगा कि आप जनजातीय क्षेत्रों में अपने छात्र-छात्राओं को भेजिये।भारत को हम तब समझेंगे जब आप सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सिर्फ़ एक टूरिस्ट की तरह नहीं बल्कि भारत के नागरिक को समझेंगे। आप देखेंगे कि वहाँ विविधता कितनी है, वहाँ किस तरह की स्थिति है ताकि भारत को हम वास्तविक तरह से समझ कर डिजिटल युग में उसकी भूमिका सुनिश्चित कैसे कर सकते हैं इसका रास्ता तैयार करें।