Jodhpur: मथुरादास माथुर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी विभाग के आपसी सहयोग से सेप्टराइनोप्लास्टी ऑपरेशन (Septorhinoplasty operation) की सुविधा शुरू की गई है। इससे मरीज की नाक से सांस के रुकावट को दूर करने के साथ मरीज के नाक की बाहरी बनावट को भी प्लास्टिक सर्जरी से सुंदर किया जा रहा है, जिससे मरीज काफी खुश है।
ये भी पढ़ें : –एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया सम्मानित
प्लास्टिक सर्जरी विभाग (Plastic Surgery Department) के डॉ. प्रभुदयाल सिंवर और नाक-कान-गला विभाग की हेड डॉ. भारती सोलंकी ने बताया कि जन्मजात एवं चोटग्रस्त नाक की विकृति के मरीजों की सांस की रुकावट और नाक के बाहरी रूप को सुंदर करने के लिए सेप्टराइनोप्लास्टी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह के लगभग दस ऑपरेशन अभी नाक, कान, गला विभाग में किए गए हैं। सेप्टराइनोप्लास्टी ऑपरेशन में निश्चेतना विभाग की डॉ. शोभा उज्ज्वल, डॉ गीता सिंगारिया, डॉ. भरत, डॉ. आभास छाबरा, डॉ. रिषभ, नर्सिंग विभाग के हरीश गौतम, आरती गौतम और नाक-कान-गला विभाग के डॉ महेंद्र चौहान, डॉ. अंतिमा नेमिवाल, डॉ. आरएस जोधा, डॉ. राघव शर्मा, डॉ. हर्षिता, डॉ विक्रम, डॉ. रितु सहयोग कर रहे हैं।