New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर 21 अक्टूबर को भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन ‘गगनयान’ के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग की तैयारियों की जानकारी ली।
पीएमओ के अनुसार, भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में होने की संभावना है। मीटिंग में प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों से कहा कि हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए। पीएम ने वीनस आॅर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर पर भी काम करने को कहा।
ये भी पढ़ें : –भाजपा में शामिल हुए महाराणा प्रताप के वंशज, केंद्रीय मंत्री ने दिलायी सदस्यता
बता दें कि इसरो मिशन ‘गगनयान’ के क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे के बीच करेगा। गगनयान मिशन के टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission-1) (टीवी-डी1) को श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) से लॉन्च किया जायेगा। इस फ्लाइट में तीन हिस्से होंगे- अबॉर्ट मिशन के लिए बनाया सिंगल स्टेज लिक्विड रॉकेट, क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम। क्रू मॉड्यूल के अंदर का वातावरण अभी वैसा नहीं होगा जैसा मैन्ड मिशन में होगा।