Meerut: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को हापुड़ में आयोजित भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कालखंड में अनुसूचित जाति के महापुरुषों ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन किया है। जब भगवान प्रभु श्रीराम का साक्षात्कार कराना था, तब महर्षि वाल्मीकी ने रामायण जैसा ग्रन्थ हम सबको दिया।
हापुड़ के आनंद विहार स्थित मैदान में मंगलवार भाजपा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की व्यवस्था सदैव से सर्वे भवन्तु सुखिन:-सर्वे संतु निरामया की रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे सबके साथ-सबके विकास से जोड़ा है। मानवीय पुरुषार्थ से जुड़ा ग्रंथ महर्षि वेद व्यास ने इसी धरा से दिया था। मन चंगा तो कठौती में गंगा का उद्घोष करने वाले संत रविदास को भी इसी समाज ने आगे बढ़ाकर भक्ति का ऐसा संदेश दिया, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा है। देश की आजादी के बाद संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया। इस संविधान ने 142 करोड़ लोगों को एकता के सूत्र में बांधकर रखा हुआ है। बाबा साहेब को सही मायनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिया है। उनकी जन्मभूमि से लेकर उनके रहने वाले स्थल तक स्मारक बनवा दिया।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले जाति, धर्म और मजहब के नाम पर योजनाएं बरती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अनुसूचित जातियों के युवाओं को रोजगार से लेकर अच्छी शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। बाबा साहब की व्यवस्था को आगे बढ़ाने का कार्य हम कर रहे हैं। उनके विचारों को जमीन पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आजादी के बाद पहली बार हुआ है।
ये भी पढ़ें : –राज विस चुनाव : वोट मैराथन में दौड़े बीकानेरवासी, शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोगों ने सिर्फ छलावा किया। 2016 में सपा ने अनुसूचित जाति के सभी छात्रों की छात्रवृत्ति रोक दी थी। सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का पाप भी इसी समाजवादी पार्टी ने किया था। लखनऊ में भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदलने का काम भी सपा ने किया था। प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना शुरू करके 66 लाख परिवारों को उनके मकानों का स्वामित्व दे दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति निवास कर रहा है। अगर वह जमीन आर्थिक श्रेणी से जुड़ी नहीं है, तो उस जमीन पर उसका हक होगा। उस जमीन का पट्टा उपलब्ध कराने का काम डबल इंजन की सरकार करेगी। अगर आर्थिक श्रेणी की जमीन है, तो उसके एवज में दूसरी जमीन मिलेगी। पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने हापुड़ जनपद की लगभग 136 करोड़ रुपए की लागत वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हापुड़ में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही। एसपी अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित कर दिया था। कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर तक की परिधि में कोई भी ड्रोन या मानव रहित वायुयान प्रणाली को प्रतिबंधित किया गया था।