Jaisalmer: बीएसएफ की 173 वीं वाहिनी ने जैसलमेर के रामगढ़ मे सीमा के नजदीक रहने वाले युवाओं और युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में युवाओं और युवतियों का दस्तावेज़, लंबाई, सीना, सीना का फुलाव, वजन, दृष्टि दोष, की जांच किया गया। इसमें आस पास के बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
ये भी पढ़ें : – मप्र विस चुनावः मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मां राजराजेश्वरी के दर्शन कर लिया जनता का आशीर्वाद
वाहिनी समादेष्टा ने नवयुवकों को बताया कि (पीएसटी) पास उम्मीदवारों को यहां एक माह का कोर्स चलाया जाएगा। जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ- साथ शैक्षणिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। साथ ही दौड़ने के जूता, ट्रैक शूट तथा खाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान वाहिनी की एक प्रशिक्षित टीम भी साथ रहेगी। आसशक्त प्रशिक्षण दे कर इस योग्य बनायेगी की अभ्यर्थी आने वाले सभी भर्तीयो जैसे सशस्त्र बल, पुलिस, आर्मी, इत्यादि में भर्ती होकर अपने गांव का नाम रोशन करेंगे। इससे युवाओं में देश भक्ति की सेवा का संचार होगा। इससे प्रेरित होकर भविष्य में और अधिक युवक, युवतियां, इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आकर्षित होंगे।