New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आरोप लगाया है कि देश की जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई,आईटी) की साख पर सवाल उठ रहे हैं। ये जांच एजेंसियां केन्द्र सरकार के दवाब में काम कर रही हैं।
गहलोत ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने ईडी, सीबीआई और आईटी के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा था। बड़े दिनों बाद सीबीआई ने समय दिया और फिर अचानक कैंसिल कर दिया गया। वह सीबीआई के मुखिया से मिलने ही दिल्ली आए थे लेकिन सीबीआई ने इसको कैंसिल कर दिया है। यह एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –HC की टिप्पणी : पति पर इतना बोझ डालना उचित नहीं कि शादी उसके लिए सजा बन जाये
गहलोत ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में 3 हजार 10 छापे मारे गए हैं, जिनमें से सिर्फ 888 मामलों में चार्जशीट दाखिल हो पाई है। इससे पता चलता है कि जांच एजेंसियों पर किस तरह का दबाव है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक फायदे के लिए जांच एजेंसियों को मोहरा बना रही है।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। आचार संहिता लगी हुई है। उसके बाद विपक्षी नेताओं पर छापेमारी जारी है। इस मुद्दे पर तो चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए।