Bilaspur: बिलासपुर के रतनपुर थानांतर्गत पेंड्रा के पास शुक्रवार को एक यात्री बस हादसे की शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यात्री बस बिलासपुर से प्रयागराज जा रही थी, इस दौरान बस केंदा घाटी में अनियंत्रित होकर जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर छपरा मोडनार पेंड्रा के पास हुआ। इसमें से 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों को सिम्स रिफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
ये भी पढ़ें : –सीएम योगी की मौजूदगी में दिखेगा रोजगार और स्वरोजगार का संगम
मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने इस घटना पर कहा कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की हिम्मत दे। इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की।