बांदा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चित्रकूटधाम मण्डल आयुक्त के सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की कार्यशाला सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य में किसी के स्तर पर रुकावट नहीं आनी चाहिए। सभी खण्ड विकास अधिकारी और ब्लाक प्रमुखों के मध्य अच्छा संवाद हो। वे विकास कार्यों में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। ताकि गांव का विकास हो सके। इस मौके पर उन्होंने 70 करोड़ 20 लाख 40 हजार की धनराशि का डेमों चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भेंट किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांव के विकास से जिला एवं जिले के विकास से प्रदेश का विकास होता है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है। क्षेत्र पंचायत की बैठकों में ब्लाक स्तरीय अधिकारी अवश्य उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख महींने में एक बार, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक स्तर पर करें एवं महीने में एक बार ब्लाक प्रमुख बीडीओ एवं अधिकारी की उपस्थित में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें। इसके पश्चात जिला स्तर पर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक स्तर पर जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका हो, उन समस्याओं का जिला स्तर पर निस्तारण करें।
ये भी पढ़ें : – राज विस चुनाव: तिजारा में भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ के प्रचार को आएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्य नाथ
उन्होंने कहा कि 100 आकांक्षीय ब्लाक चयनित कर विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी प्रकार हर ब्लाक क्षेत्र के पिछड़े 10 ग्राम सभाओं को चिन्हित कर विकास कार्य कराए जाएं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में विशेष ध्यान रखा जाए। पात्र लाभार्थी छूटनेे न पाएं। आवास योजना के 10 प्रतिशत लाभार्थियों की पात्रता की जांच की जाए। गरीब कल्याण की योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होने पाए। यदि कोई ऐसा करता है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
कार्यशाला में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित मण्डल के समस्त ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।