पलवल। दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री को लेकर जहां जिला प्रशासन सतर्क है, वहीं सीएम फ्लाइंग टीम भी अलर्ट पर है। सीएम फ्लाइंग टीम ने मिठाई विक्रेताओं पर छापेमारी कर नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को दुकड़िया मोहल्ला में अवैध रूप से रसगुल्ला बनाने वाले कारखाने पर छापेमारी की। टीम को मौके पर करीब 400 किलोग्राम रसगुल्ला मिले, जिन्हें दीपावली पर दुकानों पर सप्लाई किया जाना था। टीम ने रसगुल्ला के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं। बिना लाइसेंस मिठाई बनाने को लेकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएम फ्लाइग के डीएसपी मनीष सहगल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर एएसआई शिव कुमार की टीम ने दुकड़िया मोहल्ला में दयानंद स्कूल के पीछे रसगुल्ला बनाने वाले एक कारखाने पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विरेंद्र भी टीम में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : –सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को मुख्यमंत्री ने किया नमन
कारखाने में जिला भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी गिर्राज मौके पर मिला। वह दुकड़िया मोहल्ला निवासी मुकेश से जगह किराए पर लेकर कारखाना चला रहा था। गिर्राज से रसगुल्ला बनाने का लाइसेंस मांगा, परंतु वह पेश नहीं कर पाया। रसगुल्ला बनाने वाली जगह पर सफाई बिल्कुल नहीं थी। गोबर के उपले पड़े हुए थे। पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सगुल्लों के सैंपल लेकर जांच के लिए पंचकूला भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।