Shimla: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) ने सोमवार को वढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान (छात्र) में सभी बच्चों को दिवाली उत्सव के उपलक्ष्य में मिठाई वितरित कीं और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गवर्नर की पत्नी जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं।
ये भी पढ़ें : –जिले के तीन विधानसभाओं में 727 मतदान केंद्र में सात को होगा मतदान
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि दिवाली उत्साह का उत्सव है और इसे मिल-जुल कर मनाया जाना चाहिए। दिवाली से हमें अपनी समृद्ध संस्कृति के दर्शन होते हैं। अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक यह दीपोत्सव बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने आत्मबल व दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते किसी भी तरह की शारीरिक चुनौतियों व प्रतिकूल परिस्थितियों को मात देकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एक सामान्य व्यक्ति आलस्य, लापरवाही और बुरी आदतों के कारण समाज व परिवार पर बोझ ही होता है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के बेहतर मंच संचालन की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी छात्र प्रतिभा सम्पन्न हैं और इनकी क्षमता को तराशने की आवश्यकता है।