Kanker: जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। मतदान को लेकर लोगों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। कांकेर में दोपहर एक बजे तक 61.8 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं चुनाव आयाेग द्वारा ट्रांसजेंडरों के लिए रेनबो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर्स वोट करने के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ें : –रामलला की प्रतिष्ठापना से पहले अयोध्या में 9 नवंबर को होगी योगी कैबिनेट की बैठक
कांकेर जिले के पखांजूर में चुनाव आयाेग द्वारा ट्रांसजेंडरों के लिए रेनबो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर्स वोट करने के लिए पहुंचे। चुनाव आयोग के मुताबिक देश में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। थर्ड जेंडर को स्पेशल महसूस कराने और जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से पखांजुर में बने देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र में थर्ड जेण्डरो ने मतदान किया। यहां थर्ड जेंडरों के लिए खास व्यवस्था की गई है। जब थर्ड जेण्डर मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।