Raipur: छत्तीसगढ़ में राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म करा कर लौट रहे एक पोलिंग पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट कर दिया। विस्फोट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। घटना राज्य के बिंद्रानवागढ़ में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बड़े गोबरा गांव के पास उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में एक मतदान दल मतदान कराकर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने एक विस्फोट किया जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया, जिसकी पहचान हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को राज्य की कुल 90 में से 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : –‘डीप फेक’ पर पीएम मोदी ने जतायी चिंता, मीडिया हाउसों के लिए कही महत्वपूर्ण बातें