PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) गुरुवार को मगध सम्राट जरासंध की 5226वीं जयंती पर आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने महाराज जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही राजगीर स्थित महाराज जरासंध की अति प्राचीन मंदिर में सम्राट जरासंध की कीर्ति ध्वज तथा स्तंभ का पूजन कर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
जरासंध महोत्सव में अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। जरासंध महोत्सव में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने राजगीर में सम्राट जरासंध की स्थापित की जा रही 20 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर महाराज जरासंध जी की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य अगले छह माह के अंदर पूर्ण कराएं।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात, जल्द बाहर निकालने का दिया भरोसा
सीएम ने कहा कि सम्राट जरासंध की स्थापित होनेवाली प्रतिमा स्थल के चारों तरफ अच्छे ढंग से अधिक-से-अधिक पौधरोपण का कार्य भी सुनिश्चित कराएं। इससे यहां का दृश्य काफी हरा-भरा, सुंदर एवं मनमोहक होगा। यहां लोगों के बैठने की सुविधा भी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि अपने परिजनों, सगे-संबंधियों एवं मित्रों के साथ आनेवाले लोग कुछ देर बैठ सकें। सम्राट जरासंध की प्रतिमा स्थल चारों तरफ से पानी से घिरी रहेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रतिमा स्थल तक लोगों के सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए पथ का निर्माण कराएं।