New Delhi: सरकार ने करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति माह पांच किलोग्राम मुफ्त खाद्य सामग्री देने से जुड़ी पीएमजीकेएवाई योजना को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को एक जनवरी 2024 से अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। योजना को पहले 31 दिसंबर 2023 तक विस्तार दिया गया था। मंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में योजना पर करीब 11.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।
ये भी पढ़ें : –RSS प्रमुख ने चिंता जाहिर की, प्रेमानंद महाराज ने बताया ये समाधान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने दो वर्षों के लिए 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दी है। परियोजना का परिव्यय 1,261 करोड़ रुपये होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि योजना का उद्देश्य 2024-25 से 2025-2026 के दौरान किसानों को कृषि उद्देश्य के लिए किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15 हजार चयनित महिला एसएचजी को ड्रोन प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में लाल किले से एसएचजी को ड्रोन प्रौद्योगिकी से सशक्त बनाने की घोषणा की थी।