Bhopal: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) की बुधवार को पुण्यतिथि है। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बाबा साहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ये भी पढ़ें : –भारतीयता का अपमान करने वाले आम्बेडकर विरोधी : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज के कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए बाबा साहेब ने जो अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया, उसे हम सदैव देदीप्यमान रखेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज बोर्ड ऑफिस चौराहा, भोपाल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के विकास में दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया। pic.twitter.com/zYjuzrtGgI
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 6, 2023