NEW DELHI: पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमजा अदनान की कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अदनान ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। इसमें 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ कैंप (crpf camp) पर हमला प्रमुख है, जिसमें सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हुए थे और 22 घायल हुए थे।
एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी काफी सक्रिय हो गये हैं और उन्होंने अब बड़ी मछलियों को पकड़ना शुरू कर दिया है। इस वजह से पाकिस्तान में छुपे बैठे आतंकवादियों में दहशत है।
हंजला की मौत को लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज का बेहद करीबी था। सूत्रों के मुताबिक अदनान अहमद को उसके सेफ हाउस के बाहर की गोली मारी गयी, गोली लगने के बाद उसे गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी सेना ने कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पांच दिसंबर को उसकी मौत हो गयी। हंजला ने हाल ही में अपना आॅपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची में शिफ्ट किया था।
ये भी पढ़ें : –BIG NEWS : बंदूक की नोक पर बैंक से लाखों की लूट, ग्राहक पर तानी पिस्टल
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह से आतंकियों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ (Khalistani terrorist Paramjeet Singh Panjwad), एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। इतना ही नहीं हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में गोली मारकर कर दी। लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था। वह स्टेशन पर हमला करनेवाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था।