NEW DELHI : लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर और बाहर जम कर हंगामा किया। चेतावनी दिये जाने के बावजूद लोकसभा के अंदर हंगामा जारी रहने पर 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Works Minister Pralhad Joshi) ने लोकसभा स्पीकर को पार्लियामेंट का कस्टोडियन बताते हुए कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर काम करना है। अतीत से सबक लेते हुए भविष्य के लिए काम करना है। इसके बाद जोशी ने हंगामा कर रहे पांच सांसदों को सदन से सस्पेंड करने का प्रस्ताव सदन के अंदर रखा, जिसे सदन द्वारा स्वीकार करने के बाद हिबी ईडन, एस. ज्योतिमणि, टीएन प्रथापन, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की बची हुई अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : –इलाहाबाद हाईकोर्ट दी मंजूरी, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल का होगा सर्वे