NEW DELHI: संसद की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संसद भवन सुरक्षा स्टाफ से जुड़े हुए आठ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन्हें सस्पेंड किया गया है उनमें रामपाल, अरविंद, वीरदास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र बताये जा रहे हैं।
इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई सेंधमारी की घटना में शामिल छह में से पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार अच्छी तरह से समन्वित, सावधानीपूर्वक रची गयी साजिश के जरिये छह आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगायी। आरोपी अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया, जबकि सागर शर्मा और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया। ये सभी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस को संदेह है कि उनके दो और साथी ललित और विशाल भी हैं। सूत्रों ने बताया कि विशाल को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया है, जबकि ललित को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दलों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : –राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता गिरफ्तार