इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज के तहत जिला जज (एंट्री लेवल) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP HJS Vacancy: पदों की संख्या
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला जज (एंट्री लेवल) के कुल 98 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता: Allahabad High Court Recruitment 2021 के तहत इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम सात साल तक किसी कोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस होनी जरूरी है.
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 साल जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. बता दें कि आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर होगी.
आवेदन शुल्क: सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST वर्ग के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां
• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 जनवरी 2021
• आवेदन की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2021
• प्री एग्जाम की तारीख: 04 अप्रैल 2021
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा (मेन्स) और इंटव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.