स्वदेश संवाददाता
दारू (हजारीबाग)। थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा में एसबीआई बैंक के समीप गुरुवार को एक ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को अपने चपेट में लें लिया। इससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इचाक थाना क्षेत्र के आशिया निवासी गाजो राम उम्र 55 वर्ष के रूप में किया गया। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी सफीक खां अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद 108 एम्बुलेंस से शव को तुंरन्त दारू थाना ले आया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को झुमरा ने साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। दोपहर में कुछ देर मूसलाधार बारिस हुई थी। बारिस बंद होने के बाद लोग सड़क पर आ गए। साथ ही सड़क के दोनो किनारे पर बकरा व बकरी बेचने व खरीदने वालों भीड़ उमड़ी हुई थी।एनएच 522 में लोगो की काफी भीड़ होने के कारण सड़क जाम हो गया था। इसी क्रम में एक ट्रक जिसका नंबर जे एच 09एवाई 6017 हज़ारीबाग की ओर से आ रही थी। एसबीआई के समीप ट्रक ने गाजो राम को अपने चपेट में ले लिया।इससे ट्रक का चक्का मृतक के सिर पर चढ़ गया। इससे गाजो राम की मौत घटना स्थल पर हो गई। इस घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिवार व आशिया गांव के लोग दारू थाना पहुंचे। जहां कुछ देर हंगामा किया। आशिया गावँ के लोग ट्रक मालिक को बुलवाने की मांग करने लगे और शव को पोस्टमार्टम भेजने से रोक दिया। साथ ही साथ दारू थाना के पास ही एनएच 522 को एक घण्टा तक जाम कर दिया। एनएच 522 की सूचना थानाप्रभारी ने विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैधनाथ प्रसाद व इंस्पेक्टर शाबी अहम्मद को दिया। इन दोनों के पहल व थानाप्रभारी के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए निजी तौर पर 10000 रुपए नकद दिया। इसके बाद जमा हटाया गया। शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। *झुमरा बाजार अतिक्रमण बना मौत का कारण* झुमरा में सैकड़ों वर्षों से गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है । जो जिला का दूसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार है। झुमरा गुरुवार को लगने वाला बाजार में दैनिक उपयोगी सामानों के साथ साथ मवेशियों जैसे गाय, बैल , बकरा बकरी की भी खरीद बिक्री होती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि छह माह पूर्व इस बाजार में मवेशियों में गाय व बैल शिवमंदिर के पास व बकरा बकरी डिपू के पीछे खाली मैदान में खरीद बिक्री होती थी ।बाजार की चुंगी वसूलने वालों ने बकरा बकरी व गाय बैल को एनएच 522 के किनारे लगवाने लगे। इससे प्रति साप्ताहिक बाजार में एनएच 522 जाम हो जाया करता था।झुमरा बाजार में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया है। यही अतिक्रमण मौत का कारण बना।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now