Ahmedabad : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) की बड़ी बहन राजेश्वरी शाह (Sister Rajeshwari Shah) (65) का सोमवार को मुंबई के हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद लाया गया है। केंद्रीय मंत्री के गुजरात में होने की वजह से वे अहमदाबाद में बहन के घर पर पहुंचे। सोमवार को बनासकांठा और गांधीनगर में होने वाला केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया। अमित शाह की बड़ी बहन लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रही थीं। एक महीना पहले उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद लाया गया और दोपहर तीन बजे उनकी अंतिम यात्रा निकली जो थलतेज श्मशान गृह पहुंची। मंत्रोच्चारण और विधिपूर्वक पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी, पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, विधायक डॉ. हर्षद पटेल, दिनेश कुशवाहा, स्थायी समिति चेयरमैन देवांग दाणी समेत भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now