– आईटीबीपी के छावला कैंप में रखे गए 406 यात्रियों में 7 बच्चे भी हैं शामिल, सभी स्वस्थ्य
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन के वुहान शहर से लाए गए करीब 600 यात्रियों को अगले हफ्ते अपने-अपने घर भेज दिया जाएगा। सात बच्चे समेत 406 यात्री इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित विशेष कैंप में रह रहे हैं जबकि बाकी 200 के करीब सेना के मानेसर स्थित कैंप में रह रहे हैं। आईटीबीपी के मुताबिक सभी 406 यात्री अब स्वस्थ्य हैं और इन सभी यात्रियों के सैंपल अंतिम जांच के लिए भेजे गए हैं। इन यात्रियों के पहले के किए गए दो टेस्ट में सभी का नतीजा नेगेटिव आया था।
चीन के शहर वुहान में फंसे 600 से अधिक छात्रों को एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लाया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन सभी को 14 दिनों के लिए एक फरवरी से चिकित्सीय निगरानी में रखा गया था। आईटीबीपी के मुताबिक सभी अगले हफ्ते अपने अपने घर जा सकेंगे।



