Washington: लैंडिंग के दौरान गड़बड़ी की वजह से अमेरिकी नौसेना का एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट रनवे (surveillance aircraft runway) की जगह एक द्वीप के पानी में जा पहुंचा। बोइंग पोसीडॉन 8-ए विमान मरीन कॉर्प्स बेस (Boeing Poseidon 8-A Aircraft Marine Corps Base) पर रनवे से थोड़ा आगे चला गया और केनोहे खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान इसमें नौ लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में विमान पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण बादल, बारिश और कम विजिबिलिटी सहित चुनौतीपूर्ण मौसम है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दुर्घटना के वक्त विजिबिलिटी 1.6 किलोमीटर और हवा की गति 34 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें : –पनौती वाले बयान पर फिर फंसे राहुल, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
नौसेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान क्रू मेंबर्स विमान से बाहर निकलने में सफल रहे। दुर्घटना किस कारण हुई इसकी जांच अभी चल रही है। स्थानीय निवासियों ने इस दुर्घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण पर काफी प्रभाव पड़ता है, क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान से तेल रिसाव और अन्य दूषित पदार्थों के फैलने का खतरा बताया। बता दें कि पोसीडॉन 8-ए एक वर्सेटाइल एयरक्राफ्ट है जिसकी कीमत 275 मिलियन डॉलर है। यह खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, नौसैनिक युद्धाभ्यास और पनडुब्बी रोधी और सतह रोधी युद्ध दोनों शामिल है। यह टॉरपीडो और क्रूज मिसाइलों को ले जा सकता है।