शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोपित भेजा गया जेल

रांची : चान्हो थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों तक यौन शोषण करने के आरोपित संजय उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने सोमवार को बताया कि पीड़िता ने थाने में 27 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि आरोपित संजय उरांव शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों तक यौन शोषण किया।

इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई तो जबरन गर्भपात भी कराया। इसी क्रम में संजय उरांव का आर्मी में नौकरी हो गई। इसके बाद वह शादी करने से इंकार कर दिया।

पीड़िता के लिखित आवेदन पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर संजय उरांव को चान्हो से गिरफ्तार किया।

Show comments