एमपी। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस थाने के सामने लव मैरिज के बाद परिवारों का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. यहां लव मैरिज के बाद लड़के और लड़की के परिजनों में जबरदस्त मारपीट हुई. आखिरकार पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
घटना सागर जिले के रहली पुलिस थाने की है. दरअसल, रहली निवासी एक युवक का अपने रिश्तेदार की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ रोज़ पहले दोनों घर से भाग गए और परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. इधर लड़के और लड़की के परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई हुई थी.
गांव वापस आने के बाद जब युवक युवती ने थाने में शादी की जानकारी देने पहुंचे तो घरवालों को भनक लग गई और दोनों पक्षों के परिजन पुलिस थाने पहुंच गए. यहां युवती के परिजनों ने उसकी और लड़के की पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद युवक के परिजनों ने बीचबचाव की कोशिश करी और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया.
इस बारे में रहली एसडीओपी अनुराग पांडे ने बात करते हुए बताया कि थाना रहली में पहले से गुम इंसान कायम किया गया था गुम इंसान में महिला थी जिसे आज दस्तयाब किया गया था प्रेम विवाह एक लड़की से किया था और थाने में अपनी दस्तयाबी दर्ज करवाई थी, लड़की के परिवार वाले इस विवाह से संतुष्ट नहीं थे वह नहीं चाहते थे कि इस लड़की से उसकी शादी हो उन लोगों के साथ यह महिला जाए, इस स्थिति में दोनों में वाद विवाद हुआ था.