Chandigarh: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा में अग्रोहा धाम (Agroha Dham) के ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल पर एक प्रतिष्ठित संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही राखीगढ़ी की तर्ज पर जल्द ही सरकार अब ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा को विकसित करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को प्रथम नवरात्र के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना ने बाइ पत्रकारों से वार्ता कर थे। मुख्यमंत्री ने नवरात्र और महाराजा अग्रसेन जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की। मनोहर लाल ने कहा कि अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल को महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है। इस स्थल के विकसित होने से आस्था का यह केंद्र न केवल विश्व में अपनी पहचान बनाएगा बल्कि पर्यटन के रूप में भी विख्यात होगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अग्रोहा पुरातात्विक स्थल एवं निकटवर्ती क्षेत्र का समग्र विकास राखीगढ़ी मॉडल के अनुसार एमओयू के माध्यम से करने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग संयुक्त रूप से करवाई जएगी। खुदाई शुरू करने से पहले राज्य सरकार संभावित क्षेत्रों में जीपीआर सर्वेक्षण करवाएगी।उसके बाद एएसआई और हरियाणा सरकार के बीच ज्वाइंट एमओयू होगा।
ये भी पढ़ें : –छग विस चुनाव : भूपेश ने घोषित उम्मीदवारों को दी बधाई, उन्हें मौका देने के लिए जताया आभार
उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा में एक सौ से अधिक पुरातत्व स्थलों की पहचान की गई है। इन्हें केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर विकसित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राखीगढी की विरासत को संरक्षित करने के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 23 करोड रुपये दिए जा रहे हैं, उसी प्रकार अग्रोहा के लिए भी वित्तपोषण मिलेगा। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार भी पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध करवाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक असीम गोयल, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।