Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (National President Mayawati) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बसपा पर अनर्गल तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांक लेना चाहिए। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी सरकार में खासकर दलित-विरोधी आदतें और नीतियों एवं कार्यशैली रही हैं। बसपा पर तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांंक कर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उससे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) ने कहा कि तत्कालीन सपा प्रमुख मुलायम सिंह (Mulayam Singh) द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव में विजय का आशीर्वाद दिए जाने को कौन भुला सकता है। फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भुला सकती है। मायावती ने कहा कि सपा यदि साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो उचित होगा।