Jammu। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को 7,800 से अधिक श्रद्धालुओं का 10वां जत्था जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के जुड़वां आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। यह अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए जम्मू से जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा जत्था है।
विपक्षी एकता का बढ़ा कुनबा, 8 नई पार्टियां जुड़ीं, केजरीवाल को भी भेजा गया न्योता
बुधवार सुबह 7,805 श्रद्धालु 339 वाहनों के काफिले में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए। 4,677 श्रद्धालु 207 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए गए और 3,128 श्रद्धालु 132 वाहनों के काफिले में बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए हैं।
https://swadeshtoday.com/two-american-pilgrims-from-california-visit-holy-amarnath-cave-become-first-foreigners-to-do-so/
इसके साथ ही 30 जून से अब तक 56,303 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना कर चुके हैं। इसी बीच 1 जुलाई से अब तक कुल 1,37,353 श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि 8 और 9 जुलाई को लगातार बारिश के कारण राजमार्ग को अभूतपूर्व क्षति हुई, विशेषकर रामबन जिले में एक हिस्से को जिससे इसे बंद करना पड़ा। रामबन में मरम्मत के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण तीन दिनों तक निलंबित रहने के बाद यात्रा 11 जुलाई दोपहर को जम्मू आधार शिविर से फिर से शुरू हुई थी।