Srinagar: 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए 29 जून से ही अमरनाथ यात्रियों का जम्मू पहुंचना शुरू हो गया। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू भगवती नगर बेस कैम्प से घाटी के लिए रवाना होगा।
तीर्थयात्रियों के बेसकैंप पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रा पूरी तरह तंबाकू मुक्त होगी। नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अमरनाथ यात्रा को तंबाकू मुक्त बनाने कहा गया है।
आदेश के तहत यात्रा में पड़ने वाले सभी पड़ावों पर तंबाकू उत्पाद की बिक्री पूरी तरह बैन रहेगी।
इसके लिये अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने नियम भी बनाये हैं, जिनके तहत हाई रिस्क वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट पहनना होगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ मनदीप कुमार भंडारी के मुताबिक, लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए इस बार हाई रिस्क जोन वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है।
इतना ही नहीं जो लोग खच्चर से जाएंगे उनके लिए भी हेलमेट जरूरी होगा। हेलमेट श्राइन बोर्ड की तरफ से हेलमेट मुफ्त में दिये जायेंगे। साथ ही पहाड़ी इलाकों में 30 से ज्यादा ट्रेंड माउंटेन रेस्क्यू (mountain rescue) टीमों को तैनात किया है। बता दें कि पिछले साल पवित्र गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी, इसे देखते हुए इस बार काफी सावधानी बरती जा रही है।