नई दिल्ली। बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है और इस बीच घने बालों वाले एक मेढक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसी चर्चा है कि ये बेहद खतरनाक प्रजाति का मेढक है जो दूसरों पर हमला करते वक्त अपनी खुद की हड्डियां भी तोड़ लेता है.
वायरल हो रही बालों वाले मेढक की तस्वीर पर लिखा है, “हॉरर फ्रॉग इतना आक्रामक होता है कि वो हमला करते वक्त अपनी खुद की हड्डियां तोड़ लेता है और उन्हें जबरन अपनी त्वचा से बाहर धकेल देता है. इसके बाद इन हड्डियों को वो पंजे की तरह इस्तेमाल करता है. और हां, ये इंसानों पर भी वार करता है.” एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “इसे हेयरी फ्रॉग भी कहते हैं.”
काफी जांच पड़ताल के बाद स्वदेश टुडे की टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो किसी असली मेढक की नहीं है. इसे एक एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया था. हालांकि, ‘हेयरी फ्रॉग’ नाम का एक असली मेढक भी होता है जिसमें नर के शरीर पर एक खास मौसम में सचमुच बाल उग आते हैं. वायरल फोटो में दिख रहे मेढक को असली बताने वाली ऐसी ही एक ट्विटर पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दावा
ये तस्वीर असली मेढक की है जिसे ‘हेयरी फ्रॉग’ कहते हैं.
निष्कर्ष
ये तस्वीर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई है. हालांकि ये सच है कि ‘हेयरी फ्रॉग’ मेढक की एक प्रजाति है. इस प्रजाति के नर मेढकों के शरीर पर प्रजनन वाले मौसम में बाल उग आते हैं.