पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी बाजार इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई। बहन के अफेयर से खफा एक युवक ने अपनी ही सगी बहन को गोली मार दी। आरोपी भाई ने घर में मौका पाकर बहन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं, जिसमें से दो गोलियां उसे जा लगीं। आनन-फानन में परिजनों ने खून से लथपथ लड़की को जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान मधुबनी थाना क्षेत्र निवासी सुधीर केसरी की 27 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी केसरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छोटी ग्रेजुएशन की छात्रा थी और पिछले ढाई साल से पिता के ही परिचित के बेटे के साथ प्रेम संबंध में थी। इसी को लेकर कई बार घर में तनाव की स्थिति बनी थी। लड़की दो बार घर से भाग भी चुकी थी। भाई और मां समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लड़की कुछ मानने को तैयार नहीं थी।
घटना के वक्त मां किचन में खाना बना रही थीं और पिता बाजार से समोसे लेने गए थे। इसी बीच आरोपी भाई ने घर में रखी पिस्टल निकाली और बहन को निशाना बना दिया। एक गोली हाथ को चीरते हुए सीने में लगी, जबकि दूसरी गोली पीठ में जा धंसी। मां जब तक मौके पर पहुंची, बेटी लहूलुहान होकर तड़प रही थी और आरोपी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया।
पिता घर लौटे तो बेटी को गंभीर हालत में पाया और छोटे बेटे की मदद से जीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से घर में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।घटना कल रविवार शाम की है।