London: Titanic ship और titan submarine मलबे को लेकर दुनियाभर में चल रही हलचल के बीच समुद्र में एक और मलबे की खोज का दावा किया गया है। ग्रीस के तट के पास ब्रिटेन की सबमरीन( hms) Triumph का मलबा मिलने का दावा किया गया है। गोताखोरों को पूरा भरोसा है कि उन्होंने ग्रीस के aegean sea में दूसरे विश्वयुद्ध में तबाह हो गई british submarine के मलबे का पता लगाया है। यह सबमरीन पानी में एक बारुदी सुरंग से टकराई गई थी और विस्फोट के बाद डूब गई थी। इस पर सवार सभी 64 British नौसैनिक मारे गए थे जिनके शव तक नहीं मिले थे।
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि समुद्र में यह मलबा 670 फुट की गहराई में है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 275 फुट लंबी यह submarine grease के तट पर थी और साल 1942 में रहस्यमय परिस्थितियों में डूब गई थी। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह मलबा इसी सबमरीन का है। इस रिमोट से चलने वाले जहाज ने सबमरीन के बहुत हैरान करने वाले वीडियो बनाए हैं।submarine का ज्यादातर हिस्सा जहाज ने अपने कैमरे में कैद किया है।
इस घटना के 80 साल बीत जाने के बाद भी अभी इसका मलबा पूरी तरह से सुरक्षित है। ग्रीस के समुद्री इलाके में अब तक चार submarine बरामद हो चुकी हैं। British नौसेना इस स्थल को बहुत सम्मान की दृष्टि देख रही है जहां 64 सैनिक दफन हैं। यह submarine किस जगह पर है, इसके बारे में ग्रीस अभी खुलासा नहीं कर रहा है ताकि उसके मलबे को सुरक्षित रखा जा सके।