ऑस्ट्रेलिया में 21 साल का एक शख्स 7 महीनों के बाद कोमा से बाहर आया लेकिन जैसे ही उसे होश आया, उसके सामने पुलिस उसे अरेस्ट करने के लिए मौजूद थी. दरअसल इस व्यक्ति पर अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का आरोप लगा है. वो खुद भी उसी रात चौथे फ्लोर से नीचे गिर गया था. पिछले सात महीनों से ये व्यक्ति कोमा में था और अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था.
दक्षिण सिडनी में रहने वाला ये व्यक्ति सिडनी में मौजूद पिछले साल जून में अपने अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर गया था. इस शख्स के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और ये सात महीनों से कोमा में था. जब पुलिस अगले दिन इस व्यक्ति के अपार्टमेंट पहुंची तो 19 साल की महिला इस अपार्टमेंट में मृत मिली थी. पुलिस का आरोप है कि इस महिला को पीट-पीटकर मारा गया है.
हालांकि ये साफ नहीं था कि उसने जानबूझ कर नीचे छलांग लगाई थी या फिर वो गलती से नीचे गिर गया था. इस मामले में डिटेक्टिव इंस्पेक्टर रॉबर्ट एलिसन का कहना है कि चश्मदीदों का कहना है कि वो चौथे फ्लोर के कॉमन एरिया से नीचे गिरा था. इसका मतलब है कि या तो ये व्यक्ति कोई एडवेंचर करने की कोशिश में था या फिर ये सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था.
एलिसन ने कहा कि ये शख्स बहुत ही ज्यादा सौभाग्यशाली है कि वो जिंदा बच गया है क्योंकि इतनी ऊंचाई से ज्यादातर लोग नहीं बच पाते. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत लड़की के घरवाले काफी तकलीफ में हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना गाइडलाइन्स के चलते इस लड़की का परिवार अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाएं.
बता दें कि दोनों चीन के रहने वाले हैं और पिछले दो सालों से साथ हैं. दोनों स्टू़डेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया पढ़ने आए थे. इस शख्स की जमानत को कैंसिल कर दिया गया है और इसे वीडियो लिंक के सहारे कोर्ट में पेश होना होगा. वही एलिसन ने कहा कि वे लड़की के घरवालों को हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now