स्वदेश संवाददाता बड़कागांव। प्रखंड के डाड़ी कला स्थित कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति कार्यालय में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अंकित राज उर्फ सुमित ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंकित राज ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार कंपनी को देना ही होगा। वहीं आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री का साफ तौर पर निर्देश जारी है कि किसी भी कंपनी सरकारी हो या गैर सरकारी स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा बावजूद इसके कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। जब से यहां…
Author: Shamim Ahmad
एहसान अंसारी चरही। चुरचू प्रखण्ड के इंदरा पंचायत अंतर्गत 15 माइल में स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट का नियम विरुद्ध कार्यों से पर्दा एक-एक करके उठने लगा है। पहले ग्रामीणों द्वारा फैक्ट्री के गैर-मजूरुआ भूमि के लगान रशीद काटने की शिकायत मुख्यमंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और हजारीबाग डीसी से करना और अब फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुंए से गंभीर रूप से बीमार होने के मामलों सामने आना। इन सब से फैक्ट्री और इसके मालिकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता दिख रहा है! वर्ष 2005 में इस फैक्ट्री को प्रदूषण विभाग से स्थापना हेतु सहमति पत्र प्राप्त…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग : संत जेवियर स्कूल में मनाया गया लोयला दिवस शुक्रवार को प्रातः संत जेवियर विद्यालय हजारीबाग में संत इग्निशियस लोयला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर रोशनर खालको तथा उप प्राचार्य व लोयला हाउस के हाउस मास्टर श्रीमान प्रभाकर कुमार और श्रीमती सोमा चौधरी के साथ हुआ। उसी हाउस के सभी शिक्षकों के द्वारा प्रार्थना और स्वागत गीत गाया गया। प्रार्थना के बाद हाउस कैप्टन के द्वारा संत लोयला के विषय में भाषण की प्रस्तुति दी गई।इस कार्यक्रम में विभिन्न हाउसों के मध्य प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। जिसमें कश्मीर, गुजरात ,छत्तीसगढ़…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग। झारखंड प्रदेश के लोकप्रिय समाजसेवी बाबर कुरैशी के सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रूप से कार्य करने के फलस्वरूप कुरैशी समाज ने बाबर कुरैशी को झारखंड कुरैश कान्फ्रेंस के युवा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि 20 जुलाई को रांची मानीटोला स्थित डोरंडा दावत पैलेस में झारखंड कुरैश कॉन्फ्रेंस की एक अहम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पूरे समाज की उन्नति को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कुरैश कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
स्वदेश संवाददाता बरकट्ठा :प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने 15 जुलाई को अंचलाधिकारी को आवेदन देकर काली मंडप परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बात की।जिसमें खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1719 रकबा 1 एकड़ 14 डिसमिल का मापी करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि हम सभी ग्रामीण इसमें चहारदीवारी करके आस्था का केंद्र धार्मिक स्थान को सुरक्षित रख सकें।बताया गया कि उक्त स्थल पर हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा एक बोर्ड भी लगवाया गया है जिसे शरारती तत्वों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया था। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि उक्त समय के…
स्वदेश संवाददाता चरही(हजारीबाग)। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों ने गश्ती के दौरान बुधवार को चालक समेत अवैध कोयला लदा दो ट्रक को पकड़ा है। सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने ट्रक को चरही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को अहले सुबह गश्ती के दौरान सूचना मिली के बड़कागांव के जोराकाट की ओर से 14 माईल ओवरब्रिज के तरफ अवैध कोयला लदा दो ट्रक (बीआर 02 जीए 7903) एवं (बीआर 02 जीए 9013) आ रहा है। जिसे सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने चरही रेलवे साइडिंग के पास रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनो ट्रक चालको द्वारा बिना…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने किया । बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पूर्व में संपन्न में भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ मे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी द्वारा दिनांक 16 जुलाई से 05 सितंबर भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ अभियान पूरे प्रदेश के घर-घर गांव-गांव में सम्पर्क के जरिए चलाने सम्बंधी दिये गए निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने पूरे जिला में उक्त अभियान का पूर्णत सफल बनाने का अहवान किया । मुख्य…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ में जिला व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बब्लू कुशवाहा ने किया । मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सीके ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रखर समाजसेवा मुन्ना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।बैठक में सर्वसम्मति जिला व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष पद पर अशोक महतो, मनोज ठाकुर,अशोक कुमार सिनी महासचिव पद पर सुनिल कुमार कुशवाहा सचिन पद पर जय कुशवाहा अमरदीप कुशवाहा,…
स्वदेश संवाददाता हजारीबाग : दरभंगा से पूजा अर्चना कर 4 जुलाई को हजारीबाग लौट रही टाटा विक्टा वाहन बुलेट सवार को बचाने के कारण पदमा प्रखंड के रोमी डाक बंगला के पास एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित खुला कुआं फोरलेन के किनारे में स्थित थी उस में जा गिरी जिससे लोहसिंघना थाना के मंडय खुर्द निवासी ओम प्रकाश, अभिषेक कुमार, परमेश्वर प्रसाद, चंपा कुमारी, परिधि कुमारी, एवं कोर्रा थाना के कनहरी हिल निवासी सूरज सिंह की मौत हो गई तथा नगवां निवासी मुकेश कुमार, गीता देवी, और गिरिडीह निवासी राम लखन प्रसाद वर्मा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह…
स्वदेश संवाददाता इचाक : जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक के एन.एस.एस टीम के द्वारा ग्राम सिझुआ में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि आज हमलोग युवा पीढ़ी से गुजर रहे है, आज हमलोगों को समाज और अपने देश के सेवा में समर्पित कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए, इसी कथन…