Begusarai। बिहार सरकार (Government of Bihar) द्वारा जनता की सुरक्षा एवं आपातकालीन समस्या (emergency problem) से निबटने की त्वरित कार्रवाई करने के लिए बनाए गए इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के कर्तव्य निर्वहन में बेगूसराय राजधानी पटना को काफी पीछे छोड़ दिया है।
मुख्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में एक बार फिर बेगूसराय ने पूरे बिहार में सबसे जल्दी मौके पर पहुंचने में प्रथम स्थान हासिल किया है। बेगूसराय में डायल 112 (dial 112) की गाड़ी सूचना मिलने के 6 मिनट 44 सेकंड में पहुंच रही है। जबकि नवादा में 9 मिनट 42 सेकंड, सारण में 11 मिनट 9 सेकंड, किशनगंज में 11 मिनट 47 सेकंड और गया में 12 मिनट 49 सेकंड में पहुंच रही है।
जबकि, राजधानी पटना (Capital Patna) में सूचना मिलने के 24 मिनट 56 सेकंड में पहुंच रही है। सबसे लेट पहुंचने वाले पांच जिलों की सूची में बक्सर सबसे ऊपर है। यहां 1 घंटा 3 मिनट 11 सेकंड में डायल 112 की गाड़ी पहुंचती है। जबकि, बांका में 34 मिनट 11 सेकंड, अररिया में 30 मिनट 57 सेकंड, सिवान में 30 मिनट 11 सेकंड एवं गोपालगंज में 29 मिनट 18 सेकंड में पहुंच रही है।
रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि इस सप्ताह भी डायल 112 के कर्तव्य निर्वहन में बेगूसराय ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। औसत छह मिनट 44 सेकंड में गाड़ी पहुंच रही है। बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय का निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ी क्षेत्र पांच मिनट में पहुंचे। हम उसके करीब हैं, उम्मीद है कि अगले सप्ताह यह टारगेट प्राप्त कर लेंगे।
ईआरएसएस की गाड़ियों के चालक को निर्देश दिया गया है कि तत्परता से कार्य के निर्वहन में लगे रहे। कहीं से भी फोन आता है तो तुरंत पहुंचकर समस्या का समाधान करें। डायल 112 पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, अधिक कॉल आ रहे हैं, लोग संतुष्ट हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पांच मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 11 मिनट में इस गाड़ी को पहुंचाना है। 112 की गाड़ियों के क्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। जिस एरिया से अधिक कॉल आ रहे हैं, उस एरिया में गाड़ी को तैनात किया जा रहा है।