वाराणसी। जनपद की नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेनिया करीब वर्ष 2015 से किराए के भवन में संचालित की जा रही थी, लेकिन मंगलवार को उसे खुद का भवन मिल गया है। नगर निगम के दशाश्वमेघ जोन स्थित बेनियाबाग मैटरनिटी हॉस्पिटल (जच्चा-बच्चा केंद्र) करीब 20 वर्षों से बंद पड़ा था जिसके मरम्मत का कार्य पूरा कर नया भवन तैयार किया गया है। क्षेत्रवासियों को चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता थी। इसी को देखते हुये पीएचसी के नए भवन का लोकार्पण पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया।
इस दौरान डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपना वजन व ब्लडप्रेशर की जांच भी कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। इससे पहले दक्षिणी विधानसभा के अंतर्गत कोनिया पीएचसी और जैतपुरा पीएचसी का लोकार्पण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : –अनुसूचित जाति के महापुरुषों ने किया समाज का मार्गदर्शन: योगी आदित्यनाथ
उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण वर्ष 1939 में जच्चा-बच्चा केंद्र के रूप में किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से विधायक निधि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत बेनिया पीएचसी के लिए नए भवन के मरम्मत का कार्य कराया गया। इसमें 24.78 लाख रुपये की लागत आई है। मंगलवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वाराणसी को पीएचसी बेनिया के रूप में सौंप दिया गया है। उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह की सुविधाएं नगरीय पीएचसी पर दी जा रही हैं उसी तरह की सेवाएं क्षेत्रवासियों को प्रदान की जाएँ। समस्त चिकित्सक, एएनएम व पैरा मेडिकल स्टाफ समय से मौजूद रहे। पीएचसी पर ओपीडी, बच्चों व गर्भवती का नियमित टीकाकरण, सामान्य संचारी व गैर संचारी रोगों की जांच, आयुष्मान मेला, आरोग्य स्वास्थ्य मेला सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। वर्तमान सरकार का प्रयास है प्रत्येक वर्ग के समुदाय के लोगों को समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएँ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी की ओर से लोकार्पित किए गए नवीन बेनिया पीएचसी में एक प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी), एक अल्पकालीन चिकित्सक, चार एएनएम, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टैकनीशियन, दो सहयोगी स्टाफ, 23 आशा कार्यकर्ता की तैनाती की गई है। यहाँ प्रतिदिन सुबह नौ बजे से सायं पाँच बजे तक चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिसमें ओपीडी, बच्चों व गर्भवती का नियमित टीकाकरण, सामान्य संचारी व गैर संचारी रोगों की जांच की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा आयुष्मान मेला, आरोग्य स्वास्थ्य मेला सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भी संचालन, समीक्षा, बैठक व मॉनिटरिंग की जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने कहा कि मंडलीय चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय के नजदीक बने बेनिया पीएचसी पर भी लोग प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर एमओआईसी डॉ कार्तिकेय सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, डीयूएचसी आशीष सिंह, डॉ रोहित सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, साधना वेदांती, राहुल सिंह, पार्षद विवेक जायसवाल, श्रवण गुप्ता, संजय केशरी, अनंत राज गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।