Ahemdabad । हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा 23 से 26 जनवरी तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला का आयोजन किया जाएगा। अध्यात्म और सेवा का संगम यह मेला अहमदाबाद के हेलमेट सर्किल के पास गुजरात विश्वविद्यालय मैदान में आयाेजित होगा। यह जानकारी सोमवार को संस्थान के गुजरात सचिव घनश्याम व्यास ने पत्रकार वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और रचनात्मक विषयों का सुंदर संगम होगा।
यह भी पढ़े : पद्मश्री बलबीर दत्त पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
मेले का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश जोशी उर्फ भैयाजी जोशी, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहेंगे। अहमदाबाद नगर निगम की महापौर प्रतिभाबेन जैन की उपस्थिति में 2,000 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। यूथ फॉर नेशन सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसमें 5,000 युवा बाइक रैली में शामिल होंगे।
इस दौरान युवा उद्यमियों के साथ भैयाजी जोशी का एक संवाद भी होगा। मेले में महर्षि वशिष्ठ यज्ञ शाला, सेवा प्रदर्शनी, थीम प्रदर्शनी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। यूनेस्को-एमजीआईईपी के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा “भारत के पुनरुद्धार में पेशेवरों की भूमिका” विषय पर संवाद करेंगे। मेले में इसरो, एनसीसी सहित 250 से अधिक धर्मार्थ संगठन भाग लेंगे। साथ ही 11 कुण्डी समरसता यज्ञशाला, 11 से अधिक मुख्य मंदिरों के लाइव दर्शन, 15 से अधिक मुख्य मंदिरों की प्रतिकृतियां, कुंभ मेला दर्शन आदि की भी झलक मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।