पटना। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। बिहार में AIMIM के पांच में से चार विधायकों ने राजद में शामिल होने का फैसला किया है। अमौर विधानसभा सीट से अख्तरुल ईमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी AIMIM के टिकट पर चुनाव जीते थे। अमौर सीट से अख्तरुल ईमान को छोड़कर फिलहाल चार विधायकों ने AIMIM छोड़ने का ऐलान कर दिया है।