MUMBAI : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन सोमवार को मुंबई स्थित उनके जुहू वाले घर पर हुआ। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक युग का अंत हो गया” और मधुर भंडारकर ने उन्हें “भारतीय सिनेमा का असली ही-मैन” बताया।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं थी. हालांकि उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
हीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, ईशा देओल, आमिर खान, हेमा मालिनी समेत अन्य कलाकार मुंबई स्थित विरले पार्ले श्मशान घाट पहुंच चुके हैं. धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डूबा दिया है. उनके योगदान और यादगार भूमिकाओं को हमेशा याद किया जाएगा.










