Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर घात लगाकर आतंकियों ने फायरिंग की है। घात लगाकर किये गये इस हमले का जवानों ने भी करारा जबाव दिया। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। हमले में तीन जवान घायल हो गये हैं। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। सुरनकोट और बुफलियाज में बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि पुंछ में आर्मी वाहन पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नैरेटिव को बदलना चाहते हैं।