नई दिल्ली: भारत में ऑनलाइन फ्रॉड(Online Fraud) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने इससे निपटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एयरटेल(Airtel) और जियो(Jio) सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को यूएसएसडी(USSD) कोड्स का इस्तेमाल कर कॉल फॉरवर्डिंग(Call Forwarding) को बंद करने का आदेश दिया है। जहां 15 अप्रैल 2024 के बाद आपके स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जायेगी।
जानें क्या है यूएसएसडी कोड?
यूएसएसडी(USSD) एक शॉर्ट कोड है, जिसे मोबाइल यूजर्स बैलेंस या फोन का आईएमईआई(IMEI) नंबर जानने के लिए डायल करते हैं। यू कहें तो USSD एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से एक कोड डायल करके कई सर्विसेज को किसी नंबर पर एक्टिव और इनएक्टिव किया जा सकता है। IMEI नंबर भी यूएसएसडी कोड से ही पता लगाया जाता है।
जानें टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने क्या कहा?
टेलीकॉम डिपार्टमेंट(Telecom Department) ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि जिन यूजर्स ने यूएसएसडी-बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को एक्टिवेट किया है, उन्हें ऑप्शनल तरीकों से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विसेज को दोबारा एक्टिवेट कराने के लिए कहा जा सकता है। सुनिश्चित हो कि, जानकारी के बिना ऐसी सर्विसेज को एक्टिवेट नहीं किया जायेगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट का मानना है कि, यूएसएसडी-बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस का इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैम्स और मोबाइल फोन से जुड़े फ्रॉड के मामले में किया जा रहा है।
कॉल फॉरवार्डिंग तुरंत कर दें बंद:
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के आदेश अनुसार, एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम कंपनियों को अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा(Unstructured supplementary service data) के जरिये कॉल फॉरवर्डिंग के लिए ऑप्शनल तरीके ढूढ़ने होंगे। वहीं, स्मार्टफोन यूजर्स कॉल फॉरवार्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स को चेक करें और अगर स्टार 401 हैसटैग डायल करने पर कॉल फॉरवार्डिंग एक्टिवेट है तो उसे तुरंत बंद कर दें।