रांची| इजरायल की एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस टीका लगवाने वालों पर ज्यादा अटैक कर रहा है| इस दावे ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है|
दरअसल इस रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चल है की जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज ले ली है, उन्हें कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी वेरियंट से संक्रमण का खतरा आम लोगों के मुकाबले आठ गुना हो सकता है|
वही भारतीय डॉक्टर्स का कहना है कि इजरायली स्टडी में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया था, जिन्होंने टीके लगवा लिए थे| फिर उनकी तुलना वैसे संक्रमित लोगों से की जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे| दरअसल इस स्टडी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी वेरियंट से टीका लगा चुके 8 लोग संक्रमित पाए गए तो टीका नहीं लगाने वाला एक व्यक्ति ही इस वेरियेंट की चपेट में मिला| इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वैक्सीन का साउथ अफ्रीकी वेरियेंट B1.351 पर असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि 14 दिन पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले किसी भी व्यक्ति में इस वेरियेंट का संक्रमण नहीं पाया गया| हालांकि यह स्टडी सिर्फ फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) पर ही की गई नया की किसी दूसरी वैक्सीन में|
बता दे की भारत में साउथ अफ्रीकन वेरियेंट के केस नहीं हैं जिससे भारतीयों को ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है|