Jammu: माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए अब श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा करना काफी आसान हो जायेगा। राष्टÑपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने पुनर्निर्मित पार्वती भवन और स्काई वॉक का गुरुवार को उद्घाटन किया। 15 करोड़ की लागत से बने स्काईवॉक (skywalk) और पार्वती भवन भक्तों के लिए सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण सुविधा है। यह स्काईवॉक माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में उस संकरे रास्ते पर बनाया गया है, जहां यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। इस स्काईवॉक को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर के उस 300 मीटर ट्रैक पर बनाया गया है, जहां माता के दर्शन के लिए आने और जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
ये भी पढ़ें :-सर्वत्र है ‘सनातन’, संघ प्रमुख बोले बड़ी बात, पढ़ें क्या कहा