नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को को तीसरी बार समन कर तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ED उन्हें दो बार समन कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है। हालांकि, दोनों बार केजरीवाल ने समन को अवैध बताकर ED के सामने हाजिर नहीं हुए। उन्होंने पत्र के जरिये एजेंसी के समन का जवाब दिया था। केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से कहा था – इस बार का समन भी पिछली बार की तरह अवैध और राजनीति से प्रेरित है। मैंने ईमानदारी और पारदर्शिता से अपना जीवन जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए समन वापस लिया जाये।