नई दिल्ली| हाल ही में अमेरिका में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बिना मास्क रहने की इजाजत दे दी गई है और इसके बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर हमारे देश में यह स्थिति कब होगी जब बिना मास्क के घूमा जा सके।
इसे लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि भारत में ऐसी स्थिति लानी है तो जरूरी है कि वैक्सीनेशन की स्पीड को तीन गुना तक बढ़ा दिया जाए। फिलहाल जरूरी है कि रोजाना करीब 50 लाख लोगों को वैक्सीन लग जाए और अनुमान है कि जुलाई से रोजाना 90 लाख से एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि तब तक मौजूदा कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ा देंगी और साथ ही कई नई कंपनियों की भी वैक्सीन आ रही है।
जहां तक मास्क से छुटकारा पाने की बात है तो इस साल के अंत तक ऐसा हो सकता है कि मास्क से छुटकारा मिल जाए, क्योंकि दिसंबर तक हमारे पास 2 बिलियन वैक्सीन होंगी और अगर जुलाई से रोजाना 90 लाख से एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो दिसंबर तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। ऐसे में बहुमत उन लोगों का होगा, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है इसलिए संक्रमण फैलने के चांस भी उतने ही कम हो जाएंगे और अनुमान है कि मास्क से छुटकारा मिल जाएगा।
हालांकि, हम अभी अमेरिका से काफी दूर हैं इसलिए अभी मास्क उतारने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।