New Delhi: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। गुरूवार को चर्चा के बाद वोटिंग हुई। पक्ष में 215 वोट पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर सार्थक चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए X पर लिखा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा कि उचित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद इसे लागू किया जाएगा। मंगलवार को नए संसद भवन में स्थानांतरित होने के बाद ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पहला विधेयक है जो संसद द्वारा पारित किया गया। बता दें यह बिल बुधवार को लोकसभा से पारित हो चुका है।