रायपुर: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राजनीतिक से संन्यास लेने को लेकर बड़ी बात कही। कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी समाप्त हो गई। जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। सोनिया गांधी के इस बयान के मायने उनके राजनीतिक से संन्यास के रूप में निकाले जा रहे हैं।
श्रीमती गांधी ने कहा कि 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई।
सोनिया ने पार्टी में आए उतार-चढ़ाव जिक्र करते हुए कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक इन 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।
उन्होंने कहा कि आज देश और कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। बीजेपी और आरएसएस ने देश की हर संस्था पर कब्जा कर उसे बर्बाद कर दिया है। इसने कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर आर्थिक तबाही मचा दी है। इससे पूरे देश को लड़ना होगा। इस विपरित समय में भारत जोड़ो यात्रा उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।